15 September 2021

Gk Top 10 Daily Questions

प्रश्‍न 1. किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ था ?
उत्तर – अंकोरवाट का मंदिर

प्रश्‍न 2. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा ?
उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्‍न 3. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप “माजुली” असम के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – पातालपुरी

प्रश्‍न 4. “राजकोषीय घाटा” से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व।

प्रश्‍न 5. किसे भविष्य की धातु कहा जाता है ?
उत्तर – टाइटेनियम

प्रश्‍न 6. ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसमें लकड़ी नहीं होती ?
उत्तर – केले का पेड़

प्रश्‍न 7. सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन-सा है ?
उत्तर – वीणा

प्रश्‍न 8. ध्वनि की चाल अधिकतम किसमें होती है ?
उत्तर – स्टील

प्रश्‍न 9. अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न 10. कौन-सा तत्व स्वतन्त्र अवस्था में पाया जाता है ?
उत्तर – सल्फर

No comments:

Post a Comment

17 August 2022 Current Affairs l डेली करंट अफेयर्स 2022

 🔻 17 August 2022 Current Affairs प्रश्न 1: हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता क...

Popular Post