सामान्य ज्ञान (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
1. किसी भी सामान्य व्यक्ति के रक्त का पीएच (pH) मान स्तर क्या होता है ?
उत्तर – 7.35 से 7.45 (pH)
2. वायु से हल्की गैस कौन-सी है ?
उत्तर – अमोनिया (NH₃)
3. परम शून्य ताप का मान कितना होता है ?
उत्तर – (-273 डिग्री सेंटीग्रेड)
4. उत्प्रेरक के खोजकर्ता है ?
उत्तर – जॉन्स जैकब बर्ज़ीलियस
5. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करता है, उसे कहा जाता है ?
उत्तर – ईंधन
6. मुख्य: रूप से प्राकृतिक गैस में क्या पाया जाता है ?
उत्तर – मीथेन (CH₄)
7. गोबर गैस में पाई जाने वाले मुख्य गैस कौन-सी है ?
उत्तर – मीथेन (CH₄)
8. खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस में पाए जाने वाले मुख्य गैस है ?
उत्तर – ब्यूटेन (C₄H₁₀)
9. वाटर गैस (जलगैस) किन दो गैसों का मिश्रण होता है ?
उत्तर – कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) + हाइड्रोजन (H₂) का मिश्रण। उदाहरण : C + H₂O → CO + H₂
10. खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस सिलेण्डर में भरा गैस किस रूप में होता है ?
उत्तर – द्रव
No comments:
Post a Comment