23 September 2021

लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स को याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जीके से रिलेटेड कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं नीचे आपको लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न बताए गए हैं l


लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण

2. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है

3. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव

4. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव

5. लैम्प की बत्ती में तेल किस क्रिया द्वारा ऊपर चढ़ता है?- कैपिलरी क्रिया के कारण

6. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव

7.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा

8. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा

9. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त

10. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे

dailycurrentgkinhindi.blogspot.com


साइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद
डेली करंट अफेयर्स और जीके से रिलेटेड प्रश्न के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें..... 

✉️ अपने दोस्त को Share जरूर करें!!....... 


No comments:

Post a Comment

17 August 2022 Current Affairs l डेली करंट अफेयर्स 2022

 🔻 17 August 2022 Current Affairs प्रश्न 1: हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता क...

Popular Post