अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स को याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जीके से रिलेटेड कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं नीचे आपको आज की करंट अफेयर्स बताए गए हैं l
1. कौन से एमी अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी जिसमे टेलीविजन के स्टार रुपॉल एमी अवार्ड्स में सबसे अधिक बार पुरस्कार जीतने वाले अश्वेत बन गए हैं ?
Ans. 73वें
2. मध्य प्रदेश सरकार ने किस विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा की है ?
Ans. छिंदवाड़ा विश्विद्यालय
3. हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने किस भारतीय अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है ?
Ans. अनुपम खेर
4. किस समूह ने अनियमितताओं के आरोपों की वजह से " Doing Business" रिपोर्ट का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. विश्व बैंक समूह
5. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है ?
Ans. सीमा सड़क संगठन
6. 21 सितम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस और विश्व अल्जाइमर दिवस
7. पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने किस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के लिए CESL के साथ समझौता किया है ?
Ans. पंजाब
৪. पर्यावरण "अर्थशॉट" पुरस्कार के लिए कितनी भारतीय परियोजनाओं को चुना गया है ?
Ans. 2 परियोजनाओं
9. किस मंत्रालय ने "एक पहल ड्राइव" अभियान शुरू किया है ?
Ans. कानून और न्याय मंत्रालय
10. कांग्रेस के दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंजाब
साइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद
डेली करंट अफेयर्स और जीके से रिलेटेड प्रश्न के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें.....
✉️ अपने दोस्त को Share जरूर करें!!.......
No comments:
Post a Comment