Competitive Exam में पुछें जाने वाले सवाल
अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो General Knowledge को याद और दिमाग में रखना बेहद ही जरूरी है। अगर इसको Daily याद किया जाए तो कोई मुश्किल काम नहीं है तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं-
1.– किस विदेशी को कांग्रेस का दो बार अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त् है?
Ans. –विलियम वेडरबर्न को
2.शिमला का सन्यासी’ नाम से कौन विख्यात थे ?
उत्तर–ए.ओ.ह्यूम
3.– बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था?
उत्तर – हडसन ने
4.1916 का लखनऊ पैक्ट किन-किन के बीच हुआ था?
उत्तर – कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच
5.– 1905 ई. में बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर – लॉर्ड कर्जन
6.लन्दन में जनरल ओ डायर को गोली किस कांन्तिकारी ने मारी थी?
उत्तर – ऊधम सिंह
7.हण्टर समिति की नियुक्ति किस घटना की जाँच के लिए की गई थी?
उत्तर – जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड
8.भारत के अन्तिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर – लॉर्ड माउन्टबैटन
9.– 1857 ई. के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर – लॉर्ड कैनिंग
10.इण्डियन होमरूल सोसायटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – श्यामजी कृष्ण वर्मा ने,
✉️ Share जरूर करें.....
No comments:
Post a Comment