Competitive Exam में पुछें जाने वाले सवाल
अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो General Knowledge को याद और दिमाग में रखना बेहद ही जरूरी है। अगर इसको Daily याद किया जाए तो कोई मुश्किल काम नहीं है तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं-
1.आगरा-मुम्बई को जोड़ने वाला राजमार्ग हे?
उत्तर – NH3
2. तलचर किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर – भारी पानी संयंत्र के लिए
3.कौनसे लौह इस्पात संयंत्र स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई है?
उत्तर – एच.एस.एल. राउरकेला की
4. ओबरा किसके लिए जाना जाता है?
उत्तर – ताप विद्युत घर के लिए
5. भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
उत्तर – सिंदरी में
6. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है?
उत्तर – श्रीहरिकोटा (आध्रप्रदेश) में
7. अभ्रक के अग्रणी उत्पादक दो देश है?
उत्तर – भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
8. कांगो रिपब्लिकन किस खनिज उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है?
उत्तर – हीरा के उत्पादन में
9. जर्मनी और पोलैण्ड के बीच सीमा का क्या नाम है?
उत्तर – हिंडनबर्ग रेखा
10. विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है?
उत्तर – अलकनंदा नदी पर
✉️ Share जरूर करें!!.....
No comments:
Post a Comment