अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स को याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जीके से रिलेटेड कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं नीचे आपको आज की करंट अफेयर्स बताए गए हैं l
1. भारत का कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा ?
Ans. ओडिशा
2. किस आईआईटी संस्थान ने क्यांटम टेक्नोलॉजीज पर एक "उत्कृष्टता केंद्र" की स्थापना की है ?
Ans. आईआईटी दिल्ली
3. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस कक्षा के 2 छात्रों "अनुषा और रक्षिता नाइक" को CSIR नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है ?
Ans. कक्षा 10
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच किया है ?
Ans. पायलट प्रोजेक्ट नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
5. एचएएल ने किस राज्य में सिविल D0-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
6. युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने 1 अक्टूबर से "स्वच्छ भारत" अभियान की घोषणा की है ?
Ans. अनुराग ठाकुर
7. किस राज्य सरकार ने सोजत मेहंदी को जीआई टैग प्रदान किया है?
Ans. राजस्थान सरकार
8. इटली ने भारत की किस कोरोनावेक्सीन को मान्यता दे दी है ?
Ans. कोविशील्ड
9. 28 सितम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व रेबीज दिवस
10. कौनसा देश समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पश्चिमी यूरोप के अंतिम देशों में से एक बन गया है ?
Ans. स्विट्जरलैंड
साइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद
डेली करंट अफेयर्स और जीके से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें.....
✉️ अपने दोस्त को Share जरूर करें!!.......
No comments:
Post a Comment