29 September 2021

29 September 2021 Current Affairs l डेली करंट अफेयर्स 2021

अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स को याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जीके से रिलेटेड कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं नीचे आपको आज की करंट अफेयर्स बताए गए हैं l


1. भारत का कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा ?
Ans. ओडिशा

2. किस आईआईटी संस्थान ने क्यांटम टेक्नोलॉजीज पर एक "उत्कृष्टता केंद्र" की स्थापना की है ? 
Ans. आईआईटी दिल्ली

3. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस कक्षा के 2 छात्रों "अनुषा और रक्षिता नाइक" को CSIR नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है ?
Ans. कक्षा 10

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लांच किया है ?
Ans. पायलट प्रोजेक्ट नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

5. एचएएल ने किस राज्य में सिविल D0-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
6. युवा मामले और खेल मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने 1 अक्टूबर से "स्वच्छ भारत" अभियान की घोषणा की है ?
Ans. अनुराग ठाकुर

7. किस राज्य सरकार ने सोजत मेहंदी को जीआई टैग प्रदान किया है?
Ans. राजस्थान सरकार

8. इटली ने भारत की किस कोरोनावेक्सीन को मान्यता दे दी है ?
Ans. कोविशील्ड

9. 28 सितम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व रेबीज दिवस


10. कौनसा देश समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पश्चिमी यूरोप के अंतिम देशों में से एक बन गया है ? 
Ans. स्विट्जरलैंड


साइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद
डेली करंट अफेयर्स और जीके से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें..... 

✉️ अपने दोस्त को Share जरूर करें!!....... 

No comments:

Post a Comment

17 August 2022 Current Affairs l डेली करंट अफेयर्स 2022

 🔻 17 August 2022 Current Affairs प्रश्न 1: हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता क...

Popular Post