20 September 2021

20 September Current Affairs

अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स को याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि जीके से रिलेटेड कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं नीचे आपको आज की करंट अफेयर्स बताए गए हैं l


1. किस के द्वारा  टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट- अप के लिए प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज लांच किया गया है ?
Ans. MyGov India


2. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में कितने नाइलेट केंद्रों का उद्धाटन किया है ?
Ans. तीन


3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुनः प्रयोज्य GSLV Mk-Ill लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित करने की घोषणा की है ?
Ans. इसरो


4. किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है ?
Ans. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो


5. किस पोर्ट ट्रस्ट में "स्वच्छता पखवाड़ा 2021" लांच किया गया है ?
Ans. कोचीन पोर्ट ट्रस्ट


6. भारत के किस पड़ोसी देश ने एशिया- प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है ?
Ans. चीन


7. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने प्रधानमंत्री की अधिकारियों को नियुक्त और बर्खास्त करने की शक्ति को निलंबित कर दिया है ?
Ans. सोमालिया


8. "इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे" विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
Ans. 19 सितंबर


9. आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में 'सेल्फी विद टेंपल' अभियान की शुरुआत की है ?
Ans. उत्तराखंड

10. किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है ?
Ans. भारतीय रेलवे


साइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद
डेली करंट अफेयर्स  और जीके से रिलेटेड प्रश्न के लिए हमारे साइट पर विजिट करते रहें..... 

✉️ अपने दोस्त को Share जरूर करें!!....... 

No comments:

Post a Comment

17 August 2022 Current Affairs l डेली करंट अफेयर्स 2022

 🔻 17 August 2022 Current Affairs प्रश्न 1: हाल ही में किस कंपनी ने तकनीकी नवाचारों में सहयोग के लिए इजराइल इनोवेशन अथॉरिटी के साथ समझौता क...

Popular Post